आज India vs Australia के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली नें एक बार फिर से जड़ दिया नया शतक, Virat Kohli नें आज के मैच में Century मार कर लाखो लोगो दिल जीत लिया। आईये मैच के बारे में विस्तार से जानते है, आज का यह मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जा रहा था। और इस बार शुभमन गिल के बाद विराट कोहली का बल्ला जमकर तबाही मचा रहा था। तीसरे दिन से लेकर चौथे दिन भी विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए काल का दूसरा नाम बने हुए थे।
Virat Kohli को आउट करवाना ऑस्ट्रेलिया के बस की बात नहीं। यह देखते-देखते विराट कोहली ने अपने अर्धशतक को अंजाम दे दिया और उसके बाद वो अपने शतक की तरफ बढ़ चले। हालांकि वही दूसरी ओर से उन्हें दूसरे बल्लेबाज ज्यादा साथ नहीं दे पा रहे थे। रविंद्र जड़ेजा के आउट होने के बाद शिखर वर्धन मैदान में आए।
उन्होंने छक्का लगाकर अपना खाता खोला, लेकिन वैसे भी Srikar Bharat और Virat Kohli के लिए संकटमोचक साबित हुए, क्योंकि उस वक़्त उन्होंने विराट कोहली को आउट होने से बाल बाल बचा लिया था। दरअसल जब एडी मर्फी गेंदबाज़ी कर रहे थे तब विराट कोहली ने एक सिंगल रन लेना चाहा। Virat Kohli रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन तभी श्रीकर भरत ने रन लेने से मना कर दिया और विराट कोहली को मजबूरन वापस लौटना पड़ा। और यही लम्हा विराट की पारी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। मैच में Srikar Bharat ने समझदारी दिखाते हुए विराट को सही समय पर वापस भेज दिया।
जो विराट कोहली आउट होने से बच गए। इसके बाद विराट ने श्रीकर भरत को धन्यवाद भी किया। वही पूरा स्टेडियम कोहली के नारों से गूंज उठा। फैन्स की जान में जान आ गई थी क्योंकि अपने शतक के इतने करीब होने के बाद विराट आउट होने से बाल-बाल बच गए और उनके पास 75 वा शतक लगाने का एक सुनहरा मौका था जो उन्हें शिकर भरत ने दिलाया था। और यह सतक उनका टेस्ट मैच का का 28वां सतक था।
अगर आप भी Virat Kohli के फैन हो तो इस लेख को सभी विराट फैन को शेयर जरूर करे। IPL 2023 Players List के बारे में यहाँ जानें।