आईपीएल में कितने टीम है 2023 | IPL Me Kitne Team Hai 2023 List in Hindi

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 को स्टार्ट होने वाला है, और इस बार आईपीएल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसमें से एक है इस बार आईपीएल में 12 टीम नहीं खेलेगी, इस आईपीएल सीजन में कितनी टीमें हैं यह सवाल आपके मन में आया होगा। तो इसी सवाल का जवाब आपको मिलने वाला है इस आईपीएल में कितनी टीमें हैं जो इस आईपीएल 16 खेलेगी।

आईपीएल 2023 इस बार काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस आईपीएल में कई बड़े बदलाव हुए हैं। जो इसे काफी खास बनाएंगे, वैसे इस बार आप Jio Cinema App पर आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। आइए जानते हैं IPL Me Kitni Team Hai 2023 – आईपीएल में कितनी टीमें हैं?

2023 में आईपीएल में कितने टीम खेलेगी? – IPL 2023 Mein Kitne Team Khelegi

आईपीएल 2022 में 12 टीम थी, क्योंकि पिछले आईपीएल में दो नई टीमें गुजरात टाइटन और लखनऊ सुपरजाइंट्स शामिल थी। लेकिन इस बार आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें में खेलेगी। और इस बार आईपीएल में वह 10 टीमें कौन-कौन सी है, इसी बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

IPL Me Kitni Team Hai 2023 – आईपीएल में कितनी टीमें हैं?

इस बार आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 10 टीमें शामिल है, और इन 10 टीमों की सूची देख सकते हैं, इस आईपीएल में यह टीम खेलेगी जैसे चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंज बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स की टीम शामिल है।

आईपीएल में खेलने वाली इन 10 टीमों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • गुजरात टाइटंस
  • मुंबई इंडियंस
  • कोलकाता नाइट राइडर्स
  • दिल्ली कैपिटल्स
  • राजस्थान रॉयल
  • रॉयल चैलेंज बेंगलुरु
  • सनराइजर्स हैदराबाद
  • लखनऊ सुपरजाइंट्स
  • पंजाब किंग्स

आईपीएल 2023 में एक टीम कितने मैच खेलेगी? – IPL Me Ek Team Kitne Match Khelegi

आईपीएल 2023 में एक दिन साथ में सात मैच खेलेगी। और इस आईपीएल में 52 दिनों में 12 स्थानों पर कुल 70 लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम होम ग्राउंड पर 7 मैच और विपक्षी टीम के यहां 7 मैच खेलेगी। आईपीएल का शेड्यूल 2023 जारी हो चुका है जिसे आप एक बार जरूर देखें।

5/5 - (4 votes)
Previous articleIPL 2023 Tickets booking कैसे करें – Tickets Price, Online & Offline, BookMyShow
Next articleHardik Pandya Net Worth 2023: IPL Salary, Endorsements, income, Cars, House, Social Media & etc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here